Sunday, November 15, 2015

गलत बोल

मामा:-- तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा- बारात में गलत बोल गया ।
मामा:-- क्या ?
भांजा:-- "बारी बरसी खटन गया सी , खटके लेआंदा तार ।
भंगड़ा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार.......!
मामा:-- फिर तो मार पड़नी ही थी ।
भांजा:-- मुझे तो सिर्फ मार ही पडी ,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों तेरहवीं है ।



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...