Thursday, August 1, 2019

शादीशुदा



औरतें शादी के बाद गहने पहनती हैं
ताकि लोगों को 

लगे कि वो शादीशुदा हैं...

आदमियों का क्या है थोबडे 😢से ही पता
चल जाता है...


*--इतिहास गवाह है--*

- - - इतिहास गवाह है - - -*
इतिहास गवाह है कि कपड़े धोते वक्त पति की जेब से मिले पैसे बीवियों ने आज तक वापस नहीं किए।
इतिहास गवाह है कि आदमी नहाने के बाद बाल्टी में उतना ही पानी छोड़ता है जितने से उसकी चड्डी बनियान धुल सके।
इतिहास गवाह है कि गुटखा खाते वक्त किसी से बातचीत करते हुए जब-जब भी आदमी ने गुटखा बीच में ही थूका है तब-तब उसने बहुत ज्ञान की बात बताई हैं।
इतिहास गवाह है कि प्राइवेट जॉब से छुट्टी लेकर आदमी का ब्याह-शादी मे पहुंचना उतना ही मुश्किल रहा है जितना कि पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट में पहुंचना।
इतिहास गवाह है कि हर गांव में एक दो बुड्ढे ऐसे होते हैं जिनसे भूत ने कभी बीड़ी मांगी होती हैं।इतिहास गवाह है कि सब्जी खरीदने के बाद जो भी पैसे बच जाते हैं, वही बेरोजगारों की आय का मुख्य स्त्रोत है |
इतिहास गवाह है कि अलार्म बजने से परिवार के सारे लोग उठ जाते हैं सिवाय उसके,जिसने अलार्म लगाया हो|
इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने मोलभाव करते समय दुकानदार को हमेशा पिछली दुकान का हवाला दिया है।
इतिहास गवाह है कि अगर कोई पटरी पर ये देखने गया है कि ट्रेन आ रही है या नहीं, तो वह बिना थूके वापस नहीं आया है।
इतिहास गवाह है कि लड़कियों को अपनी मंजिल पर पहुंचने से कोई नहीं रोक पाया है, सिवाय रास्ते में खड़े गोलगप्पे वाले के।
इतिहास गवाह है कि रोटी के बाद सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीज 'कसम' है, 'गुटखा' अभी भी तीसरे नंबर पर है।
इतिहास गवाह है कि शादी के बाद लड़के का हमेशा पहला फर्ज रहा है- टेंट वाले के सारे बर्तन पूरे करना।
इतिहास गवाह है कि सर्दियों में ऐसी कोई रात नहीं रही है जब रजाई में घुसने के बाद सु-सु न आई हो।
इतिहास गवाह है कि संस्कृत दसवीं कक्षा के बाद सीधी 'फेरों' पर ही सुनने को मिली है।
इतिहास गवाह है कि 49 या 99 का रिचार्ज करवाने पर दुकान वाले ने बचा हुआ एक रुपया वापस ना देकर हमेशा उसकी टॉफी ही खिलाई है।
इतिहास गवाह है कि आम खाने के बाद इंसान ने गुठली पर उतना ही आम छोड़ा है जितनी ट्यूब में कॉलगेट।
इतिहास गवाह है कि भारत में शुरू से ही अच्छे बॉलर नहीं रहे क्योंकि बैटिंग करने के बाद साला हमेशा से ही घर भागने की परंपरा रही है।
इतिहास गवाह है कि होटल में रुका हुआ आदमी कमरे के परदे और तौलिए से जूते पोंछे बगैर वहां से नहीं गया है।
इतिहास गवाह है कि 'पढ़ाई' और 'जिम' कल से शुरू होते हैं तथा 'सिगरेट' और 'दारू' कल से बंद।



हवा की लहर बनकर,



हवा की लहर बनकर,
तू मेरी खिडकी न खटखटा,

मैं बंद कमरे में, 
तूफान समेटे बैठा हूँ



.
.


.
.


यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है
मिस काॅल मत देना,
बीवी पास बैठी है !




એક નાના  ગામમા પુર  આવ્યું  સરકારે  બચાવ કામગીરી  ચાલુ  કરાવી  મિડિયાવાડા  આવી પોહ્ચ્યા 
સરપંચ નુ ઇન્ટરવ્યુ  લીધું 
 પત્રકાર:- સરપંચ શ્રી  તમે તો કહેતા  હતા કે ગામ ની કુલ  વસ્તી 500 છે  અત્યાર સુધીમાં 900 લોકોને બચાવી લીધાં  છે 


સરપંચ:- હા  તમારી  વાત  સાચી  છે 500 ની જ વસ્તી  છે 
 પણ અમારા ગામમાં  પહેલીવાર  હેલિકૉપ્ટર  આવ્યું છે  અને ગામવાડા  ને પહેલીવાર  સવારી  કરવા મળી છે  એટલે લોકો વારંવાર  પાણી માં  પાસા  કુદ્કો  મારી  ને પડે  છે  😅😂🤣

હું  પોતે ત્રણ વાર કુદી  ને આવ્યો 😅🤣😂 

😄😅🤣😆

Thursday, September 1, 2016

सास की प्रोडक्ट


पत्नि, पति से लड़ रही थी….
पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया :
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है,
इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है जो मुझे
डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ….!
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया :
1. वारंटी खत्म हो चुकी है
2. रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं
3. प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतरकरना आपके ही हाथ में हैं
4. प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ
डिलिवरी से पूर्व आपकोफेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं
अतः इसी प्रोडक्ट से “Handle With Care”
के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…!
शुभेछु
आपकी सास ,
आख़िरी सांस तक


जालिम दुनिया

एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ नाई की दुकान पर पहुंचा
और नाई से बोला कि उसे पास ही कहीं जरुरी काम से जाना है....
.
.
इसलिये वो पहले उसकी कटिंग कर दें,फिर उसके बाद लड़के की कटिंग कर दे..
.
.
नाई ने पहले उसकी कटिंग कर दी तो उसने बालक को अपनी
ज़गह कुर्सी पर बिठाया, उसके सिर पर प्यार से हाथ फ़ेरा और कहा...
"आराम से कटिंग कराना, अंकल को तंग न करना..."
.
.
.
.
इतना कहकर वो वहां से चला गया
.
नाई ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा,...
.
"तू उधर बैठ जा, बेटा, तेरे डैडी अभी आते होंगे..."
..
.
लड़का: अंकल वो मेरे डैडी थोड़े ही थे...!
.
नाई: तो अंकल होंगे, बेटा...???
.
लड़का: नहीं...!
.
..
नाई: अबे तो कौन थे वो....?
.
लड़के: मुझे क्या पता कौन थे,
.
मैं तो गली में खेल रहा था कि वो आकर बोले कि फ़्री में कटिंग करायेगा ?
.
मैंने कहा, "कराऊंगा" और मैं उसके साथ यहां चला आया....
जालिम दुनिया ने नाई को भी नहीं छोडा



Tuesday, August 30, 2016

BMW



बॉस की नयी BMW कार देख के वर्कर खुश हो कर बोला :- 
.
वाह बॉस....क्या बढ़िया गाड़ी है..!
.
बॉस ने उसके कंधे पर हाथ रख कर कहा :-
तू अगर इसी तरह ईमानदारी से काम करेगा,
जी लगा के मेहनत करेगा,
समय पे आएगा,
छुट्टियां नहीं लेगा,
ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरे करेगा तो.....
अगले साल मैं इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा..!!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...