Thursday, August 13, 2015

पति की परीक्षा

एक पत्नी को कुछ दिनों से पति पर शक हो रहा था।
.
एक दिन उसने पति की परीक्षा लेने की सोची।
.
उसने एक चिट्ठी लिखी, ‘मैं तुमसे  तंग आ चुकी हूं और अब तुम्हें नहीं झेल सकती।

.
मैं हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रही हूं।’
.
पत्नी ने चिट्ठी टेबल पर रख दी और खुद पलंग के नीचे छुप गई।
.
पति ऑफिस से घर लौटा तो उसने वह चिट्ठी पढ़ी।
.
पढ़ने के बाद उसने पेन से चिट्ठी पर कुछ लिखा और फिर खुशी से नाचने लगा।
.
गाना गाते और सीटी बजाते हुए उसने किसी को फोन लगाया और बोला,
‘डार्लिंग खुशखबरी है.. वो खुद ही घर छोड़कर चली गई।
.
अब हम आजाद हैं।
.
मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं। अब मैं तुमसे शादी कर लूंगा।’
.
पलंग के नीचे छुपी पत्नी ने यह सब सुना और रुआंसी हो गई।
.
पति के जाने के बाद उसने चिट्ठी पढ़ी।
.
पति ने लिखा था, ‘पलंग के नीचे से तुम्हारे पैर दिख रहे हैं!



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...