Friday, July 17, 2015

ब्लेड मिल गया है..

रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे हीडॉक्टर फोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज आती है, डॉक्टर साहब जल्दी आ जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है!
यह सुन डॉक्टर कहता है, आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुंच रहा हूं!
फोन रख डॉक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे
ही फोन उठता है दूसरी ओर से आवाज आती है!
डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाढ़ी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...