पांच साल का बालक एक राजा की कहानी सुनकर माँ से बोला :
माँ मुझे भी सात रानीयों से शादी करना है।
माँ हँस कर बोली, बेटा फिर तु मेरे पास नही सो पाएगा।
माँ हँस कर बोली, बेटा फिर तु मेरे पास नही सो पाएगा।
बेटा प्यार से बोला , नही माँ मैं तो आपके पास ही सोउंगा ,
माँ बोली बेटा फिर रानीयां किस के पास सोेएंगी ,
बेटा : वो पापा के पास सो जाएगी।
पापा आँखों में ( खुशी के )आँसू लाकर : मेरा प्यारा बेटा..........

No comments:
Post a Comment