Sunday, November 15, 2015

एक किलो चीनी

गाँव की दुकान पर ग्वाले की लड़की जा कर कहती है
लाला जी माँ ने एक किलो चीनी मंगाई है!
ठीक है; लाला ने चीनी देते हुए
पूछा;”घी बनाया आज?
“”जी लाला जी””
अच्छा एक किलो ले आना!
लड़की घर जा कर कहती है:
“लाला जी ने घी मंगवाया है” एक किलो घी तोल कर
लाला की दुकान पर पहुंचा दिया गया !
ज़रा ही देर में लाला जी ग्वाले के घर आ धमकते हैं, 

गुस्से से लाल पीले, लड़की के सामने पड़ जाते है, –
बुला अपनी माँ को!- क्या हुआ लाला,
इतने नाराज क्यों हो रहे हो ?
-अरे मैं ही मिला बेवकूफ़ बनाने के लिए !
-लाला कुछ बताओगे भी ?
-एक किलो घी मंगवाया था, आठ सौ ग्राम निकला !
– बस लाला इत्ती सी बात !
वो तो एक किलो का बट्टा कहीं दब गया ,मिल
नहीं रहा था, अभी अभी लड़की एक
किलो चीनी लेकर आई थी ना, सो मैंने
तराजू पर रख कर घी तोल दिया !!!



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...