Thursday, September 3, 2015

BEAUTIFUL

रात के 2 बजे पत्नी का मोबाइल बजा।
पति चौंक कर उठा, 
तो देखा मोबाइल पर
एक मेसेज था- BEAUTIFUL
पति ने तुरंत अपनी पत्नी को उठाया और 
गुस्से में पूछा, यह क्या है? 
तुम्हें BEAUTIFUL 
का मेसेज किसने भेजा है?
पत्नी भी चकरा गई कि अब 50 
की उम्र में उसे BEAUTIFUL 
कौन कहेगा भला!
जब उसने मोबाइल हाथ में लिया तो
झल्लाकर पति से बोली, 
चश्मा लगाकर मोबाइल उठाया करो।
BEAUTIFUL नहीं, 
BATTERY FULL लिखा है। 





No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...