Sunday, August 2, 2015

Last seen....

एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी,पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।
जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुवा था।
वो उसके पास गयी और पति के निर्दोष चेहर को प्यार से सहलाया और....
*,चट...ट... टा ...क..* 
....चपाट मारा !!!
पति हड़बड़ाकर उठा और पूछा क्या हुवा??!?!
फिर पत्नी ने उसे उसका फोन दिखाया जिसमें लिखा था......
"Last seen on whatsapp 1 minute ago"



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...