Friday, August 14, 2015

दारू चीज़ ही ऐसी है

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये
आदमी को मालूम पड़ा कि वो 
मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया।
तभी उसने एक छोटे से सांप को 
वहां से गुजरते देखा जो अपने मुंह में 
एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और
उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया।
लेकिन यह सोचकर कि
बेचारे सांप के पास खाने को कुछ
नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और
उसने फिर से सांप को पकड़ा और
उसके मुंह में थोड़ी बीयर टपका दी।
फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा
कि कोई उसका पैंट हल्के से खींच रहा है।
नीचे देखने पर उसने उसी सांप
को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े
हुआ था और बड़ी आशा से उसकी
तरफ देख रहा था।
दारू चीज़ ही ऐसी है



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...