Tuesday, August 4, 2015

शहनाई

एक बार एक आदमी अपनी पत्नी के लिए पियानो लेकर आया।
दोस्त ने उससे पूछा : यार, तुम यह पियानो क्यों ले रहे हो?
आदमी: यार, मेरी बीवी पियानो बजाना सीखना चाहती थी, इसीलिए यह उसके जन्मदिन का तोहफा है।
कुछ दिनों बाद दोनों दोस्त फिर मिले तो दूसरे दोस्त ने पूछा : और बताओ, क्या भाभी ने अब पियानो बजाना सीख लिया है?
आदमी: नहीं, हमने उसे वापस कर दिया और मैं उसकी जगह शहनाई लाया हूं।
दोस्त: शहनाई...वह किसलिए?
आदमी: शहनाई बजाते हुए कम से कम मेरी बीवी का मुंह तो बंद रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...