Monday, August 10, 2015

बीवी से चक्कर..

एक आदमी अपने दोस्त के साथ दुकान पर गया.
.
उसने दोस्त को कहा कि दुकानदार की बीवी से मेरा चक्कर है।
तू किसी तरह दुकानदार को एक घण्टा रोके रखना।
दोस्त मान गया और दुकानदार पे वहाँ नजर रखने लगा।
.
.
कुछ देर बाद दुकानदार चलने लगा तो दोस्त ने उसे रोक लिया और और कुछ सामान लिया और इदर उधर की बाते पूछने लगा।
.
.
काफी देर बाते करने के बाद उसे महसूस हुआ कि दुकानदार बडा़ अच्छा है और वो गलत कर रहा है।
.
.
.
उसने रोते हुए दुकानदार को सारी बात बता दी और माफी मांगने लगा कि उससे गलती हो गई ।
.
.
.
यह सुनकर दुकानदार जोर जोर से हंसने लगा।
.
.
.
.
दोस्त ने कारण पूछा तो दुकानदार हंसते हुऐ बोला "मेरी बीवी को मरे पांच साल हो गये हैं,
.
तेरे पास अभी भी दस मिनट है साले अपने घर की तरफ भाग।"




No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...