Wednesday, July 1, 2015

एक भेलपूरीवाले का मेनू . . . .

एक भेलपूरीवाले का मेनू . . . . 

1) भेलपुरी 10 रू 
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू 
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु 
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु 
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु 
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु 
(सीर्फ रविवारी)
भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लीए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा. . . . .
पर जल्दही मुझे पता चलता हैं की, हर एक भलपुरी की एक ही टेस्ट है ।
आखीरकार एक दिन मैने उससे ईस का कारण पुछा, " हर एक भेल की एकोसी टेस्ट है?"
भेलवाला : भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . . सीर्फ 10 रु.
स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच धोया हुंआ... 
व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच और प्लेट, दोनोही धोये हुंए...
एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देनेसे पहले हात धोये हुंए...
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेळपुरी मतलब पीने का साफ पाणी अलगसे दीया जाता हैं ... 
इतना बोलकर वह चुप हो गया।
मैं : फीर सनडे स्पेशल मतलब क्या ?
भेलवाला : संडे को मैं नाहता हुँ... ईसलीए संडे स्पेशल अलगसे. . .


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...