Tuesday, June 30, 2015

Halva -Puri

भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुँचा।  दस्तक दी।
अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई।
भिखारी : माताजी भूखे को रोटी दो।
महिला : शरम नहीं आती, हट्टे-कट्टे होकर भीख माँगते हो। दो हाथ हैं, दो आँख हैं, पैर हैं, फिर भी भीख माँगते हो?
भिखारी : माताजी, आप भी खूबसूरत, गोरी-चिट्टी हैं,
गजब का फिगर है और अभी आपकी उम्र ही क्या है?
आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती?
घर पर बेकार बैठी हो।
महिला : जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए हलवा-पूरी लाती हूँ।




No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...